डूंगरपुर : गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। उनके हुनर को निखारने के लिए स्पेशलिस्ट की ओर से टिप्स भी दिए जाएंगे। नगर परिषद की ओर से 14 से 28 मई तक हुनर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमे शहर में रहने वाले बच्चे हिस्सा लेंगे।
नगर परिषद डूंगरपुर के सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि आजकल बच्चों की मोबाइल और टीवी की वजह से तार्किक और रचनात्मक शक्ति खत्म होती जा रही है। ऐसे बच्चों के लिए डूंगरपुर नगर परिषद 15 दिवसीय हुनर कैंप (समर कैंप) का आयोजन करने जा रही है। सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि 14 से 28 मई तक समर कैंप का आयोजन नगर परिषद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैरिज हॉल में आयोजित किया जाएगा। समर कैंप को लेकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभापति ने बताया कि आजकल के बच्चे मोबाइल से जुड़ गए हैं और धीरे धीरे आउटडोर खेल तो समाप्त हो गए है। बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकालने और पढ़ाई का तनाव कम करने को लेकर परिषद द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिससे शहर का बच्चा कुछ नया सीखे।
हुनर कैंप में ये होंगी गतिविधियां
सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि हुनर कैंप में संगीत से लेकर योगा और चित्रकला से लेकर फोटोग्राफी, थिएटर से लेकर सभी कलाएं, आर्ट एडं क्राफ्ट, डांस, नेचर वॉक, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में घर में पड़ी अनुपयोगी चीजों का उपयोग कर उन्हें उपयोग में लाना, इवेंट मैनेजमेंट सहित स्वच्छता रखने के गुर सिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस हुनर कैंप में बाहर से प्रशिक्षक बुलाए गए हैं, जो अपने अनुभव से हमारे यहां के बच्चों का हुनर निखारेंगे। साथ ही यहां के स्पेशलिस्ट ट्रेनर का भी सहयोग लिया जाएगा।