Rajasthan To Ayodhya : राजस्थान के सातों संभागों से अयोध्या के लिए शुरू हुई बस सेवाएं, जानिए शेड्यूल, बस किराया इस तरह बुक करे



Rajasthan To Ayodhya : राजस्थान रोडवेज के पीआरओ से प्राप्त प्रेस नोट से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की पालना में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सात संभाग मुख्यालयों यथा जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर से अयोध्या के लिए एक्सप्रेस बस सेवा का प्रारम्भ

ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी

Rajasthan To Ayodhya : अयोध्या के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि बसों के शुरू होने के बाद ही यह सुविधा मिलेगी, ताकि लोग बस स्टेंड जाने की बजाय घर बैठे ही बस की बुकिंग करवा सकें। रोडवेज प्रशासन ने केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किए हैं। रोडवेज के मोबाइल नंबर 9549456745 पर यात्री इन बसों के संचालन को लेकर जानकारी ले सकेंगे।

ये वीडियो भी देखे

महिलाओं को यात्रा टिकट में मिलेगी 50 फ़ीसदी छूट

यह है रोडवेज बसों का शेड्यूल

जयपुर से रोज दोपहर 1:15 बजे अयोध्या जाएगी बस, इसका किराया 1079 रुपए होगा।

अजमेर से सुबह 8:25 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1201 रुपए होगा।

 — उदयपुर से सुबह 7:35 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1480 रुपए होगा।

भरतपुर से रोज सुबह 9 बजे जाएगी बस, इसका किराया 836 रुपए होगा। अयोध्या से रोज सुबह 5 बजे

कोटा से सुबह 6:30 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1240 रुपए होगा।

जोधपुर से दोपहर 12:35 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1407 रुपए होगा।

बीकानेर से सुबह 7:50 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1417 रुपए होगा।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!