जातिवाद के नाम पर राजनीति करने वाले तत्व 36 कौम में घोल रहे जहर : भगोरा

  • चौरासी के कांग्रेस प्रत्याशी की पत्रकार वार्ता, भाजपा-बीएपी पर लगाएं आरोप
  • ओल्ड़ पेंशन स्कीम की गारंटी को घोषणा पत्र में शामिल करें भाजपा
  • बीटीपी विधायकों ने खेला 30 प्रतिशत कमीशन का खेल, जयपुर से लेकर सरथूना तक २०० बीघा जमीन खरीदी

डूंगरपुर। चौरासी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ताराचंद भगोरा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की चारों सीटों पर वातावरण कांग्रेस के पक्ष में है। कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी और विकास और राहत के काम चलते रहेंगे। भगोरा मंगलवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
भगोरा ने आरोप लगाएं और कहा कि भाजपा को केवल सत्ता की भूख है। भाजपा झूठी घोषणाओं को लेकर चुनाव में उतरी है। भाजपा मोदी-योगी के चेहरे पर ही भरोसा कर सत्ता का ख्वाब देख रही है, लेकिन राजस्थान में मोदी-योगी का चेहरा कोई करिश्मा नहीं दिखा पाएगा। अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। भगोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव कैंपेन के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन भाजपा ओल्ड़ पेंशन स्कीम पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है। प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता ओपीएस पर मौन है। भगोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थानवासियों को २५ लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना राजस्थान और खासकर दक्षिणांचल के लिए वरदान साबित हुई है। गरीब लोगों को बेहतर ईलाज की चिंता समाप्त हो गई है।
भगोरा ने बीटीपी से टूटकर बनी बीएपी पर आरोप लगाएं और कहा कि विधायक बनने की लालसा में जातिवादी राजनीति की जा रही है। जाति और धर्म के नाम पर कुछ तत्व राजनैतिक रोटियां सेंकना चाहते है और ३६ कौम में जहर घोल रहे है। क्षेत्र में विद्वेष फैला रहे है। भगोरा ने कहा कि चौरासी क्षेत्र में अबोध बालक की पथराव में मौत हो गई। तब बीटीपी और बीएपी का कोई नेता या व्यक्ति नहीं पहुंचा। भगोरा ने कहा कि जातिवाद के नाम पर जहर घोलने वाले लोगों ने डूंगरपुर को अशांत करने का प्रयास किया। युवाओं का भविष्य बिगाडा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रेम, भाईचारा और समरसता की हिमायती है। समरसता के बिना विकास की कल्पना अधूरी है। भगोरा ने बीटीपी से बने विधायकों पर आरोप लगाया कि पांच साल में ३० प्रतिशत का कमीशन का खेला हुआ। जयपुर से लेकर सरथूना तक २०० बीघा जमीन ले ली। इन लोगों ने समाज का कोई भला नहीं किया। कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान को सात गारंटी दी है और मैंने चौरासी की जनता को सात गारंटी दी है। युवाओं का सुरक्षित भविष्य, माही कडाणा का पानी चौरासी लाकर क्षेत्र को सरसब्ज करने, राजस्थान के एसटी वर्ग का कुल आरक्षण में से ५५ फीसदी आरक्षण टीएसपी क्षेत्र के लिए लागू कराकर राज्य प्रशासनिक सेवा, भारतीय प्रशासनिक सेवा और अन्य प्रशासनिक सेवा भर्तियों में यहां के युवाओं के लिए अवसर के द्वार खोलने, चौरासी विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लाक में डिजिटल लाईब्रेरी सहित सात गारंटी तय की गई है। भगोरा ने कहा कि केंद्र में काबिज भाजपा सत्ता के अहंकार में डूबी है। भाजपा धारा ३७०, आंतकवाद, राम मंदिर, जातिवाद, धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है, जबकि कांग्रेस की रीति-नीति गरीब कल्याण और लोकमंगल रही है। भाजपा ने सत्ता की लालसा में भगवान राम के नाम पर राजनीति की है। भगोरा ने कहा कि जो राम को लाएं है हम उनको लाएंगे…बोलकर भाजपा के लोग वोट हथियाना चाहते है। भगवान राम सकल विश्व के आराध्य है लेकिन भाजपा राम के नाम पर राजनीति कर जनता में कांग्रेस के खिलाफ विरोध पैदा करने का षडयंत्र कर रही है। भगोरा ने कहा कि पीएम मोदी सागवाड़ा आ रहे है। वे राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा सरकारी कार्मिकों के लिए लागू की गई ओल्ड़ पेंशन स्कीम को यथावत रखने की गारंटी देकर जाएं और भाजपा के जनघोषणा पत्र में इसे शामिल करें। भगोरा ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में आयुष्मान योजना का जिक्र किया है, इससे उनकी मंशा साफ है कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना एवं आरजीएचएस को बंद कर देगी। भगोरा ने आह्वान किया है कि कांग्रेस पार्टी ने ओपीएस को लेकर कानून बनाने की गारंटी दी है। भाजपा के झांसे में नहीं आएं और भाजपा के झूठ को पहचानकर सबक सिखाएं। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियकांत पण्ड्या मौजूद रहें।

ये वीडियो भी देखे
ad
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi