धम्बोला थाना पुलिस ने सीमलवाड़ा-मांडली रोड पर सीमलवाड़ा के पास 2200 लीटर अवैध डीजल से भरी पिकअप को जब्त किया है।
धम्बोला थाना पुलिस ने शुक्रवार को सीमलवाड़ा-मांडली रोड पर सीमलवाड़ा के पास अवैध डीजल से भरी पिकअप को जब्त किया है। पुलिस ने पिकअप से 11 ड्रमों में भरा 2200 लीटर डीजल बरामद किया है। वहीं, पिकअप ड्राइवर को डिटेन किया है। डीजल अवैध रूप से अहमदाबाद से भरकर लाया जा रहा था। रसद विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।
रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि धम्बोला थाना पुलिस ने सीमलवाड़ा-मांडली रोड पर सीमलवाड़ा के पास एक पिकअप को रुकवाया था। पिकअप में ड्रमों में डीजल भरा हुआ था। पुलिस ने ड्राइवर से जब डीजल परिवहन के दस्तावेज मांगे तो ड्राइवर के पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज मौजूद नहीं थे। इस पर पुलिस ने डीजल से भरी पिकअप को जब्त किया। अहमदाबाद निवासी ड्राइवर सतीश भाई पुत्र मोहन भाई को डिटेन किया है।
पिकअप में 11 ड्रमों में 2200 लीटर डीजल भरा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना रसद विभाग को दी। सूचना पर रसद अधिकारी विपिन जैन, निरीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह और निरीक्षक बजरंग की टीम थाने पहुंची। रसद विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने पकड़ी अवैध डीजल से भरी पिकअप: 11 ड्रमों में भरा 2200 लीटर डीजल जब्त, रसद विभाग कर रहा जांच
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
ये वीडियो भी देखे