पुलिस ने पकड़ी अवैध डीजल से भरी पिकअप: 11 ड्रमों में भरा 2200 लीटर डीजल जब्त, रसद विभाग कर रहा जांच

धम्बोला थाना पुलिस ने सीमलवाड़ा-मांडली रोड पर सीमलवाड़ा के पास 2200 लीटर अवैध डीजल से भरी पिकअप को जब्त किया है।

धम्बोला थाना पुलिस ने शुक्रवार को सीमलवाड़ा-मांडली रोड पर सीमलवाड़ा के पास अवैध डीजल से भरी पिकअप को जब्त किया है। पुलिस ने पिकअप से 11 ड्रमों में भरा 2200 लीटर डीजल बरामद किया है। वहीं, पिकअप ड्राइवर को डिटेन किया है। डीजल अवैध रूप से अहमदाबाद से भरकर लाया जा रहा था। रसद विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।

रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि धम्बोला थाना पुलिस ने सीमलवाड़ा-मांडली रोड पर सीमलवाड़ा के पास एक पिकअप को रुकवाया था। पिकअप में ड्रमों में डीजल भरा हुआ था। पुलिस ने ड्राइवर से जब डीजल परिवहन के दस्तावेज मांगे तो ड्राइवर के पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज मौजूद नहीं थे। इस पर पुलिस ने डीजल से भरी पिकअप को जब्त किया। अहमदाबाद निवासी ड्राइवर सतीश भाई पुत्र मोहन भाई को डिटेन किया है।

पिकअप में 11 ड्रमों में 2200 लीटर डीजल भरा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना रसद विभाग को दी। सूचना पर रसद अधिकारी विपिन जैन, निरीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह और निरीक्षक बजरंग की टीम थाने पहुंची। रसद विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!