डूंगरपुर/अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर डूंगरपुर जिले में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाएं भी पीछे नहीं रह रही हैं। गांव-गांव में महिलाओं की ओर से भजन कीर्तन के माध्यम से श्रीराम प्रतिष्ठा महोत्सव को दिवाली की तरह मनाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
डूंगरपुर जिले में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन 22 जनवरी को विभिन्न आयोजन होंगे। इसको लेकर गांव-गांव में उत्सव जैसा माहौल है। खडगदा गांव में महिलाएं भी महोत्सव को लेकर अपनी भागेदारी निभा रही हैं। इसी की तहत महिलाओं की ओर से घर-घर जाकर जय श्रीराम का नाम लिखा जा रहा है। साथ ही घर-घर ओम और स्वास्तिक के चिन्ह बनाकर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
गांव की महिलाओं ने बताया कि 20 जनवरी से गांव में महिलाओं की ओर विविध धार्मिक आयोजन होंगे। सुबह प्रभातफेरी के साथ ही हवनात्मक हनुमान चालीसा का पाठ, रामरक्षास्त्रोत और सुंदरकांड का पाठ के साथ ही भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसके अलावा गांव में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा और गरबा रास का आयोजन होगा।