Dungarpur News : बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। छात्रा स्कूल पढ़ने निकली थी, लेकिन वह स्कूल भी नहीं पहुंची। मां ने युवक पर बंधक बनाकर रेप करने का शक जताया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
बिछीवाड़ा थाने में नाबालिग छात्रा की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती है। 10 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं आई। इस पर परिवार के लोग खोजबीन करते हुए स्कूल गए। स्कूल में प्रिंसिपल से पूछने पर बताया की वह स्कूल नहीं आई है, लेकिन 8 जनवरी को उसके पास एक मोबाइल मिला था। मोबाइल पर स्क्रीन लॉक लगा हुआ था। इस वजह से खोल नहीं पाए।
महिला ने बताया कि मोबाइल पर उसकी बेटी किसी लड़के से बात कर रही थी। उसी लड़के पर नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, बंधक बनाकर रखने और उसके साथ गलत काम करने का शक जताया है। पुलिस अब मोबाइल नंबर के आधार पर नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है।