Dungarpur News : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में डूंगरपुर निकाय राजस्थान में टॉप पर रहा। दिल्ली में आयोजित समारोह में भारत सरकार की ओर से डूंगरपुर नगर परिषद् के सभापति को सम्मानित किया। सभापति अमृत कलासुआ के सम्मान लेकर शनिवार को डूंगरपुर लौटने पर शहरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। शहर में स्वागत रैली निकाली। वहीं, अवार्ड को शहर के लोगों के नाम समर्पित किया।
डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति अमृत कलासुआ शनिवार को डूंगरपुर पहुंचे। डूंगरपुर शहर के राजपुर घाटी पर शहर की सीमा में आते ही शहरवासियों ने सभापति कलासुआ और उपसभापति सुदर्शन जैन का फ़ुल माला पहनाकर स्वागत किय। इसके बाद शहर में स्वागत रैली निकाली गई, जिसमें नगर परिषद के पार्षदों सहित शहरवासियों ने भाग लिया। रैली के दौरान जगह -जगह पर खड़े विभिन्न समाजों ओर संगठनो के प्रतिनिधियों सभापति कलासुआ का अभिनन्दन किया।
रैली नगर परिषद जाकर समाप्त हुई, जहां अभिनन्दन समारोह का आयोजन हुआ। अभिनन्दन समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह और रामबोला मठ के महंत शिवशंकरदास ने भी शिरकत की। सभापति अमृत कलासुआ ने डूंगरपुर को मिली इस उपलब्धि को नगर परिषद के सफाईकर्मियों और शहर वासियों को समर्पित किया।