डूंगरपुर में एसपी मनीष कुमार के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन स्वच्छता के तहत साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की गई। सरोदा और कोतवाली थाना पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम ने छापेमारी कर 13 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 नाबालिगों को डिटेन किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33 मोबाइल फोन, 43 फर्जी सिम कार्ड और एक कार जब्त की। जांच में सामने आया कि ये ठग फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियों की तस्वीरें भेजकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे।
एसपी मनीष कुमार के अनुसार, करियाना गांव (सरोदा) के श्मशान घाट और भंडारिया घाटा (कोतवाली) से छापेमारी कर इन ठगों को पकड़ा गया। मोबाइल जांच में कई एस्कॉर्ट सर्विस ऐप, मनी ट्रांसफर ऐप और सोशल मीडिया अकाउंट बरामद हुए।
ये आरोपी होटल में लड़की उपलब्ध करवाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी कर चुके हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि ठगी के शिकार लोगों की संख्या का पता लगाया जा सके।