बांसवाड़ा के रोशन चौधरी की 19वीं दंडवत कांवड़ यात्रा: 45 किमी पैदल चलकर मंदारेश्वर महादेव पर जलाभिषेक



बांसवाड़ा। जिले में दो दिवसीय कांवड़ यात्रा की शुरुआत रविवार सुबह हुई। शिवभक्त बेणेश्वर धाम के त्रिवेणी संगम से पवित्र जल भरकर 45 किलोमीटर पैदल यात्रा कर मंदारेश्वर महादेव के दरबार में जलाभिषेक करने पहुंचे। इनमें खांदू कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय रोशन चौधरी भी शामिल रहे, जिन्होंने लगातार 19वीं बार दंडवत कांवड़ यात्रा पूरी की।

रोशन चौधरी हर दो कदम पर लेटकर उठते हुए दंडवत करते हुए यात्रा पूरी करते हैं। इससे पहले वे 5 बार पैदल कांवड़ यात्रा कर चुके हैं। खास बात यह है कि उनकी इस यात्रा के पीछे कोई मन्नत नहीं है। रोशन कहते हैं, “भगवान शिव ने मुझे बिना मांगे सब कुछ दिया है। यह दंडवत यात्रा मेरे लिए श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।”

45 किलोमीटर की कठिन यात्रा के दौरान जगह-जगह भंडारे लगे हैं, जहां श्रद्धालुओं को फल, नाश्ता और जल मिलता है। रोशन की भक्ति से स्थानीय लोग भी प्रेरित होते हैं। उनका समर्पण यह साबित करता है कि सच्ची भक्ति दिखावे की नहीं बल्कि आस्था और विश्वास की पहचान है।

ये वीडियो भी देखे

इस बार भी रोशन चौधरी ने उसी निष्ठा और भक्ति के साथ मंदारेश्वर महादेव के शिवलिंग पर जल अर्पित कर भगवान शिव से आशीर्वाद लिया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!