डूंगरपुर जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के माडा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। युवक कल रात को अपने निर्माणाधीन मकान पर सोने गया था। आज सुबह जब लेबर आई तो वह मृत अवस्था में था।
पुलिस ने परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार माडा गांव निवासी प्रकाश (40वर्षीय) पुत्र नारायण लबाना एनजीओ में काम करता है।
कल रात को पुराने घर पर परिवारों वालों के साथ प्रकाश ने खाना खाया था। उसके बाद निर्माणाधीन मकान पर सोने चला गया था। आज सुबह जब लेबर निर्माणाधीन मकान पर काम के लिए आई तो देखा की प्रकाश लबाना का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था और शरीर नीला पड़ा हुआ था। लेबर ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद शव को डूंगरपुर के जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। मामला संदिग्ध होने के चलते परिजनों ने पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग रखी। जिस पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकाश की पत्नी की 6 साल पहले मौत हो चुकी है। वहीं अब उसकी मौत के बाद उसके 2 बेटे अनाथ हो गए हैं।
और ये भी पढ़े :
सीमलवाड़ा गांव के एक कुएं में मिला 14 वर्षीय नाबालिग का शव, घर से लापता थी 2 दिन से