आसपुर। उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं 5 लोग घायल हो गए। हाईवे पर तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसा आसपुर के साबला थाना क्षेत्र में मुंगेड के बड़ी केनाल के पास गुरुवार शाम करीब 3 बजे हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार एक कार आसपुर से बांसवाड़ा की तरफ जा रही थी। वहीं दूसरी कार बांसवाड़ा से आसपुर की तरफ आ रही थी। मुंगेड केनाल के पास दोनों कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कार के आगे का हिस्सा पिचक गया। दोनों कार के ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों और पुलिस को एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
दोनों कार ड्राइवर की मौके पर मौत
साबला थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि बांसवाडा निवासी चिन्मय दीक्षित (45) अपनी पत्नी दीपिका और बेटे ग्रंथ के साथ आसपुर से बांसवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान बांसवाडा-उदयपुर स्टेट हाईवे पर मुंगेड गांव के पास उनकी कार सामने से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में चिन्मय दीक्षित और दूसरी कार ड्राइवर सारांश (29) पुत्र जितेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार मोनू उर्फ लोकेंद्र पुत्र कमल सिंह की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए।
ये हुए घायल
हादसे में दोनों कार में सवार 5 लोग घायल हो गए। जिनमें से एक कार में द्रुपद (25) पुत्र मान सिंह, निकुंज (22), अमन (23) पुत्र दिलीप सिंह घायल हुए। वहीं दूसरी कार में सवार दीपिका (38) पत्नी चिन्मय, ग्रंथ उर्फ गीतांश (13) पुत्र चिन्मय घायल हुए।हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर साबला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को साबला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बांसवाड़ा रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों शवों को साबला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
पत्नी को साली के घर से वापस लेने आए थे
चिन्मय दीक्षित गुजरात में एक न्यूज चैनल में रिपोर्टर का काम करते है। वो अपनी पत्नी को 8 दिन के लिए उनकी साली के पास आसपुर में रहने के लिए छोड़कर गए थे। गुरुवार सवेरे ही वो अहमदाबाद से लौटे और पहले ससुराल वाडा घोड़िया गए। वहां से आसपुर आए और अपने साढू मनोज द्विवेदी के वहां पर खाना खाया। थोड़ी देर रेस्ट करने के बाद करीब 2:30 बजे आसपुर से रवाना हुए और आधे घंटे बाद यह घटना हादसा हो गया।
Also Read This : Vande Bharat Train: पटरियों पर फर्राटा भर रहीं 14 वंदे भारत, जल्द ही 31 ट्रेनें इन शहरों से होंगी शुरू