निठाऊआ थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व लूट की घटना को लेकर गहन पूछताछ में पीड़ित खुद ही आरोपी निकला। कर्ज से परेशान युवक ने लूट की घटना की कहानी रच डाली।
थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की 15 जून को बिलुडा फला मोरिया मंगरी निवासी राजेन्द्र(22) पुत्र कालुराम चरपोटा मीणा ने एक रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी रिछा लेंबाता में बीओबी का बीसी प्वाइंट है। 14 जून को रात करीब 8.30 बजे बीसी प्वाइंट से करीब 1 लाख रुपए लेकर घर जा रहा था। इस दौरान चार लोगों ने रास्ते में उसकी बाइक रुकवाकर एक लाख रुपए मांगे। डर के मारे एक लाख रुपए दे दिए।
इस पर डीएसपी रतन चावला के निर्देशन पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया। मुखबिर से सूचना मिली की पीड़ित ऑनलाइन तीन पत्ती गेम खेलता है। पूर्व में कही रुपए भी हार चुका था। इस पर मामला संदेहास्पद लगने पर राजेंद्र को थाने लाकर गहनता से पूछताछ की गई। जिस पर 8 माह से तीन पत्ती गेम खेलना बताया। पहले भी 25 हजार हार भी चुका था। वहीं धुलिया से 35600 रुपए व रमेश बोरवेल वाले से 20 हजार रुपए बीसी के जमा कराने प्राप्त हुए, जिनको खर्च कर दिया।
लोगों द्वारा रुपए मांगने पर लूट की कहानी बनाई, ताकि लोग पैसे नहीं मांगे।