FIFA World Cup 2022 Schedule and Time

FIFA World Cup 2022

FIFA World Qatar 2022: फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होने में कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है. इस बार इसका आयोजन कतर में हो रहा है. इस साल फीफा में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 20 नवंबर से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. फुटबॉल के फैंस फीफा वर्ल्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह पहला ऐसा मौका है जब फीफा का आयोजन किसी अरब देश में हो रहा है. इस टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

कब और कहां खेला जाएगा FIFA वर्ल्ड कप?

ये वीडियो भी देखे

फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन इस साल कतर में हो रहा है. फीफा वर्ल्ड कप लगभग 1 महीने तक चलेगा. 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब और कहां देखें FIFA का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का लाइव टेलीकास्ट करने का अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं इसका लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jiotv देख सकते हैं. फीफा के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30, शाम 6:30, रात 8 बजे, रात 9:30 बजे, रात 12:30 बजे से शुरू होंगे.

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के 8 ग्रुप में 32 टीमें
ग्रुप-A: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड
ग्रुप-B: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-C: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-D: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनीशिया
ग्रुप-E: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-F: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-G: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-H: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

 

फीफा वर्ल्ड कप पूरा शेड्यूल:
तारीख मैच समय वेन्यू

 

नवंबर 20 कतर vs इक्वाडोर 9.30 PM अल बायत स्टेडियम
नवंबर 21 इंग्लैंड vs ईरान 6:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 21 सेनेगल vs नीदरलैंड्स 9:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 22 यूएसए vs वेल्स 12:30 PM अल रायन स्टेडियम
नवंबर 22 अर्जेंटीना vs सउदी अरब 3:30 PM लुसैल स्टेडियम
नवंबर 22 डेनमार्क vs ट्यूनिशिया 6:30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 22 मैक्सिको vs पोलैंड 9:30 PM स्टेडियम 974
नवंबर 23 फ्रांस vs ऑस्ट्रेलिया 12:30 AM अल जैनब स्टेडियम
नवंबर 23 मोरक्को vs क्रोएशिया 3:30 PM अल बायत स्टेडियम
नवंबर 23 जर्मनी vs जापान 6:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 23 स्पेन vs कोस्टारिका 9.30 PM अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 24 बेल्जियम vs कनाडा 12:30 AM अल रायन स्टेडियम
नवंबर 24 स्विट्जरलैंड vs कैमरून 3:30 PM अल जैनब स्टेडियम
नवंबर 24 उरुग्वे vs साउथ कोरिया 6.30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 24 पुर्तगाल vs घाना 9:30 PM स्टेडियम 974
नवंबर 25 ब्राजील vs सर्बिया 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
नवंबर 25 वेल्स vs ईरान 3:30 PM अल रायन स्टेडियम
नवंबर 25 कतर vs सेनेगल 6:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 25 नीदरलैंड्स vs इक्वाडोर 9:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 26 इंग्लैंड vs USA 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
नवंबर 26 ट्यूनिशिया vs ऑस्ट्रेलिया 3:30 PM अल जैनब स्टेडियम
नवंबर 26 पोलैंड vs सउदी अरब 6.30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 26 फ्रांस vs डेनमार्क 9:30 PM स्टेडियम 974
नवंबर 27 अर्जेंटीना vs मैक्सिको 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
नवंबर 27 जापान vs कोस्टारिका 3:30 PM अल रायन स्टेडियम
नवंबर 27 बेल्जियम vs मोरक्को 6:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 27 क्रोएशिया vs कनाडा 9:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 28 स्पेन vs जर्मनी 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
नवंबर 28 कैमरून vs सर्बिया 3.30 PM अल जैनब स्टेडियम
नवंबर 28 साउथ कोरिया vs घाना 6:30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 28 ब्राजील vs स्विट्जरलैंड 6:30 PM स्टेडियम 974
नवंबर 29 पुर्तगाल vs उरुग्वे 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
नवंबर 29 इक्वाडोर vs सेनेगल 8:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 29 नीदरलैंड्स vs कतर 8.30 PM अल बायत स्टेडियम
नवंबर 30 ईरान vs USA 12:30 AM अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 30 वेल्स vs इंग्लैंड 12:30 AM अल रायन स्टेडियम
नवंबर 30 ऑस्ट्रेलिया vs डेनमार्क 8:30 PM अल जैनब स्टेडियम
नवंबर 30 ट्यूनिशिया vs फ्रांस 8:30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
दिसंबर 1 पोलैंड vs अर्जेंटीना 12:30 AM स्टेडियम 974
दिसंबर 1 सउदी अरब vs मैक्सिको 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
दिसंबर 1 कनाडा vs मोरक्को 8:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
दिसंबर 1 क्रोएशिया vs बेल्जियम 8:30 PM अल रायन स्टेडियम
दिसंबर 2 कोस्टारिका vs जर्मनी 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
दिसंबर 2 जापान vs स्पेन 12:30 AM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
दिसंबर 2 घाना vs उरुग्वे 8.30 PM अल जैनब स्टेडियम
दिसंबर 2 साउथ कोरिया vs पुर्तगाल 8.30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
दिसंबर 3 कैमरून vs ब्राजील 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
दिसंबर 3 सर्बिया vs स्विट्जरलैंड 12:30 AM स्टेडियम 974

 

राउंड ऑफ 16-
दिसंबर 3 1A vs 2B 8.30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
दिसंबर 4 1C vs 2D 12:30 AM अल रायन स्टेडियम
दिसंबर 4 1D vs 2C 8:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
दिसंबर 5 1B vs 2A 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
दिसंबर 5 1E vs 2F 8:30 PM अल जैनब स्टेडियम
दिसंबर 6 1G vs 2H 12:30 AM स्टेडियम 974
दिसंबर 6 1F vs 2E 8:30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
दिसंबर 7 1H vs 2G 12:30 AM लुसैल स्टेडियम

 

क्वॉर्टर फाइनल- दिसंबर 9 53वें मैच के विजेता vs 54वें मैच के विजेता 8:30 PM एजुकेशन सिटी स्टेडियम
क्वॉर्टर फाइनल- दिसंबर 10 49वें मैच के विजेता vs 50वें मैच के विजेता 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
क्वॉर्टर फाइनल- दिसंबर 10 55वें मैच के विजेता vs 56वें मैच के विजेता 8:30 PM अल थुमामा स्टेडियम
क्वॉर्टर फाइनल- दिसंबर 11 52वें मैच के विजेता vs 51वें मैच के विजेता 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
सेमीफाइनल- दिसंबर 14 57वें मैच के विजेता vs 58वें मैच के विजेता 12:30 AM अल बायत स्टेडियम
सेमीफाइनल- दिसंबर 15 59वें मैच के विजेता vs 60वें मैच के विजेता 12:30 AM लुसैल स्टेडियम
3rd प्लेस- दिसंबर 17 61वें मैच की हारी टीम vs 62वें मैच की हारी टीम 8:30 PM खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

 

फाइनल- दिसंबर 18 पहले सेमीफाइनल की विनर vs दूसरे सेमीफाइनल की विनर 8:30 PM लुसैल स्टेडियम

ad

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi