पहले ”राजकाज”, फिर घरेलू कामकाज, अवकाश प्रार्थना पत्र राजकाज पोर्टल के माध्यम से भिजवाने पर ही होंगे स्वीकार

 

First government then domestic work

जिला कलक्टर के निर्देश- अवकाश स्वीकृत होने पर ही मुख्यालय छोडें

डूंगरपुर/जिले में सभी राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अब अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और अन्य किसी माध्यम से अवकाश प्रार्थना पत्र स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और जिला कलक्ट्रेट के कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए है।

आम तौर पर  मोबाइल, ई-मेल के माध्यम से अपने उच्च अधिकारियों को मौखिक या लिखित रूप से सूचना देकर अधिकारी-कर्मचारी छुट्टी पर चले जाते हैं। ऐसे में कई बार कार्यालय में स्टाफ की कमी हो जाती है और आमजन के कार्य बाधित होते हैं। इस संबंध में प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की ओर से राजकाज सॉफ्टवेयर बनाया गया है। इसी के माध्यम से अवकाश, आवास, एनओसी, आदि के लिए आवेदन किया जा सकता है।

जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि इस माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र भविष्य में अस्वीकार किये जायेंगे। साथ ही उन्होंने भविष्य में अवकाश प्रार्थना पत्र राजकाज, ई-फाईल माध्यम से ही भिजवाना सुनिश्चित करें। अवकाश स्वीकृति की लिखित, मौखिक, दूरभाष स्वीकृति प्राप्त होने पर ही अवकाश पर प्रस्थान करेंगे।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!