सागवाड़ा/ भाई-बहन के प्यार और सम्मान का पर्व रक्षा बंधन का त्योहार सोमवार को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। भद्रा के चलते दोपहर बाद बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध उनकी लम्बी उम्र और खुशहाली की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को सामर्थ्य के अनुसार उपहार दिए। सोशल मीडिया भी भाई-बहनों की रील, फोटो और वीडियो से भरा नजर आया।
इस साल रक्षा बंधन के दिन भद्रा सुबह 5 बजकर 53 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक थी। ऐसे में बहनों ने सोमवार दोपहर तक भद्रा टलने के बाद भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। उनका मुंह मीठा करवाया, नारियल दिया। वही भाइयों ने भी बहनों को उपहार में नकद राशि और गिफ्ट दिए। राखी बांधने का यह दोपहर से शुरू हुआ यह दौर देर शाम तक चला।
सोशल मीडिया पर अपलोड की रील
वर्तमान में सोशल मीडिया का जमाना है। ऐसे में फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कई भाई बहनों ने अपने राखी बांधने के फोटो, वीडियो और रील अपलोड की। वहीं कई बहनें आज दोपहर तक भी बाजार में राखियां और मिठाई खरीदती नजर आई।
रोडवेज बसों में रही बहनों की भीड़
रक्षा बंधन पर राज्य सरकार की ओर से रोडवेज बसों में बहनों को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया जाता है। इसके चलते आज रोडवेज बस स्टैंड पर महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली। जो अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए पीहर जाती नजर आई। शिवानी ने बताया कि वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए डूंगरपुर जा रही है। उसने बताया कि रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में बहनों को निशुल्क यात्रा करवाना सरकार की अच्छी स्कीम है।पूजा ने बताया कि वह बाँसवाड़ा भाई को राखी बांधने जा रही है। सभी बहनों के लिए सरकार की यह योजना काफी अच्छी है। हम बहनें बस में बिना कोई शुल्क दिए भाइयों को राखी बांधने जा सकती है।