Vande Bharat Express Trains : भारतीय रेलवे देशभर में तेजी से वंदे भारत ट्रेनों का जाल बिछा रहा है, लेकिन रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब देश को एक साथ पांच ट्रेनों की मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 27 जून को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) को हरी झंडी दिखाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. आइये जानते हैं, इन पांच वंदे भारत ट्रेनों का रूट और बाकी डिटेल्स.
एक दिन में 5 सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की शुरुआत :
रेलवे इतिहास में यह पहला मौका है जब एक ही दिन में पांच सेमी हाई स्पीड ट्रेनों हो हरी झंडी दिखाई गई. मंगलवार को शुरू हुई पांच ट्रेनों के साथ देश में चलने वाली कुल 23 वंदे भारत ट्रेनें हो गईं. गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन मिली है. कर्नाटक को दूसरी वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल रहा है. इससे पहले भारी बारिश की संभावना के चलते पीएम मोदी का शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया का दौरा रद्द कर दिया गया है.
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस :
पटना-रांची वंदे भारत के रूप में बिहार को पहली बार सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात मिली है. ट्रेन का स्टापेज गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और बोकारो स्टील सिटी में रहेगा. यह ट्रेन करीब 410 किमी की दूरी तय करेगी.
भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत :
भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत के रूप में एमपी को दूसरी और तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत मालवा और बुंदेलखंड के इलाकों को भोपाल से जुड़ेगी. यह ट्रेन महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो से होकर गुजरेगी.
बेंगलुरु-हुबली-धारवाड़ वंदे भारत :
बेंगलुरु, हुबली और धारवाड़ को जोड़ने वाली वंदे भारत के साथ ही कर्नाटक में दूसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू हो गया. चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक में पहले से ही चल रही है. यह ट्रेन धारवाड़, हुब्बली और दावणगेरे को बेंगलुरु से जोड़ेगी. ट्रेन से हुबली और धारवाड़ के बीच की दूरी 7 घंटे से घटकर 5 घंटे रह जाएगी.
मडगांव-मुंबई वंदे भारत :
इन पांच ट्रेनों में गोवा को भी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगाव स्टेशन के बीच चलेगी. इस ट्रेन में 16 की बजाय 8 कोच होंगे और मुंबई से गोवा की दूरी घटकर 7 घंटे की रह जाएगी.
Vande Bharat Express Trains : आज से शुरू हुई 5 वंदे भारत ट्रेन, यहाँ देखें पूरी टाइम टेबल.
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
ये वीडियो भी देखे