Sagwara Update : फ्लॉवर किड्स पब्लिक स्कूल CBSE पंचवटी, सागवाड़ा में आज दिनांक 21 12.2024 को कक्षा P.G. से 5 तक के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यानगर अध्यक्ष डायालाल पाटीदार ने किया I प्रतियोगिता में आतिथ्य के रूप में विद्यानगर अध्यक्ष डायालाल पाटीदार, एम. डी. गोपाल पाटीदार ,सचिव शिवलाल पाटीदार, रविशंकर पाटीदार, मोहनलाल पाटीदार, नटवरलाल पाटीदार, मोहन पाटीदार, प्रभुलाल पाटीदार, दीनबंधु पाटीदार, रमन पाटीदार के साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव, प्रभारी अर्पित भट्ट, ममता भट्ट, स्वाति शर्मा, भावना पाटीदार, सभी शारीरिक शिक्षक अन्य सभी शिक्षकगण तथा छात्रगण उपस्थित रहें।
सचिव शिवलाल पाटीदार ने विश्व ध्यान दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ध्यान से जीवन में एकाग्रता, विवेक, निर्णयशक्ति, दिव्यशक्ति स्वतः मानव जीवन में प्रस्फुटित होती है I अध्यापिका चेतना जोशी ने ध्यान-एकाग्र रूपी शब्दों से ध्यान करवायाI प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने खेल मानव जीवन का आवश्यक अंग विषय पर अपने विचार प्रकट किए।
खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 21- 12- 2024 से 24- 12- 2024 तक कक्षा P.G. से 5 तक के लिए खो-खो, कबड्डी, डोज़बॉल, रुमालझपट, सितोलिया, स्पून रेस, रस्सा-कस्सी, जंपिंग रेस, सेट द चेयर, चेयर रेस, जलेबी रेस, स्प्रिंट रेस, हूला- हूप रेस, ब्रिज मेकिंग रेस आदि खेल आयोजित होंगे।
