डूंगरपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा, प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस साल का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा है, यह पिछले साल से करीब 7.6 प्रतिशत ज्यादा है। इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी है और उनका रिजल्ट 91.3 प्रतिशत रहा। वहीं, छात्रों का रिजल्ट 89.78 रहा है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
डूंगरपुर जिले से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में इस बार 22 हजार 432 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी। शुक्रवार को आए रिजल्ट में 20 हजार 809 स्टूडेंट पास हुए है। जिले का रिजल्ट 92.76 पर्सेंट रहा। जिले में 8 हजार 112 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं। वहीं, 9 हजार 945 स्टूडेंट सेकंड डिवीजन और 2 हजार 752 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन से पास हुए। 12वीं बोर्ड की तरह ही दसवीं में भी बेटियां अव्वल रही। 10 हजार 231 (92.06 पर्सेंट) बेटे पास हुए हैं। वहीं, 10 हजार 578 (93.45 पर्सेंट) बेटियां पास हुई हैं। बच्चों की इस सफलता पर घर परिवार में खुशी और बधाई का दौर चल रहा है।
बेटों से ज्यादा बेटियां परीक्षा में बैठी, पास भी हुई
10वीं बोर्ड में 11 हजार 113 छात्र परीक्षा में बैठे, जबकि 11 हजार 319 बेटियों ने परीक्षा दी। रिजल्ट में भी ऐसा ही परिणाम दिया। 10 हजार 231 छात्र पास हुए और रिजल्ट 92.06 पर्सेंट रहा। वहीं, 10 हजार 578 छात्राएं पास हुई हैं और रिजल्ट 93.45 पर्सेंट रहा।