दीवाली से पहले शहर में फोगिंग शुरू, 150 से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव केस आए, मच्छरों की रोकथाम के लिए उठाया कदम

डूंगरपुर/दिवाली से पहले शहर में फॉगिंग शुरू हो गई है। बीमारियों और मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद ने मिलकर ये कदम उठाया है। इससे लोग बिना बीमार हुए त्योहार मना सके। डूंगरपुर में अबतक 150 से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव केस आए चुके है।

शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद ने सामूहिक प्रयास करते हुए शहर में फॉगिंग शुरू करवाई गई है। नगर परिषद की टीम रोजाना शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर मशीन के जरिए मच्छर मरने वाली दवा की फॉगिंग कर रही है।

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामसिंह राजावत ने बताया कि डूंगरपुर शहर के जिन मोहल्लों से डेंगू के मरीज आ रहे है। उनकी सूची चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नगर परिषद को उपलब्ध करा रहा है। साथ ही विभाग की और से नगर परिषद को फॉगिंग मशीन और उसमे भरा जाने वाला केमिकल पायरथिन भी दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में नगर परिषद की टीम डेंगू प्रभावित मोहल्लों के साथ -साथ शहर के अन्य क्षेत्रों में भी फॉगिंग कर रही है। रोजाना 2 वार्ड में जाकर फॉगिंग की जा रही है।।ताकि मच्छर और मच्छरों से होने वाली बीमारियां नही फैले। वहीं लोगों को भी आसपास के गड्ढों में गंदा पानी इकट्ठा नहीं होने देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!