डूंगरपुर/ 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला स्तरीय समारोह बुधवार को डूंगरपुर के लक्ष्मण मैदान में सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा। जिले के हर ब्लॉक और पंचायत स्तर पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। योग प्रशिक्षकों की देखरेख में सैकड़ों लोगों को योगाभ्यास कराया जाएगा।
जिला कलक्टर ने योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की है।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि योग साधारण व्यायाम नहीं, बल्कि यह शरीर की सूक्ष्म रचनाओं और क्रियाओं को व्यवस्थित करने का अभ्यास है। यह मन मस्तिष्क को संतुलित करने का उपक्रम है। इस बार की थीम वसुधैव कुटुंबकम है, जिसका अर्थ है पूरा विश्व एक परिवार है।
और ये भी पढ़े : अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 निबंध, थीम, भाषण, महत्व (International Yoga Day, Theme in Hindi)