डूंगरपुर/ धम्बोला थाना पुलिस ने शादी के बाद 4 लाख रुपए और गहनों के साथ फरार हुई लुटेरी दुल्हन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। यह युवती पिछले कई महीनों से फरार चल रही थी। पुलिस पहले ही उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर चुकी थी।
धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 10 सितंबर 2024 को ज्योत्सना सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि सीमलवाड़ा निवासी संजय प्रजापत ने अपने रिश्तेदार आनंद जाधव, काजल राठौड़ और आकाश सुरसे के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा।
इन लोगों ने मनीषा उर्फ गौरी चव्हाण की शादी ज्योत्सना के भतीजे दीक्षित सोनी से करवाई और इसके एवज में 4 लाख रुपए लिए। शादी के कुछ दिनों बाद मनीषा ने दीक्षित को फिल्म दिखाने के बहाने गुजरात के गांधीनगर ले जाकर वहां से फरार हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब महाराष्ट्र पुलिस की मदद से लुटेरी दुल्हन मनीषा उर्फ गौरी चव्हाण को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।