बनकोडा गांव में फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस गिरोह का भंडाफोड़, 20 मोबाइल और 47 फर्जी सिम बरामद, 10 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर/दोवड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बनकोडा गांव के पास एक फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने देशभर में ऑनलाइन ठगी करने वाले इस गिरोह के 10 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के पास से 20 मोबाइल फोन और 47 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि बनकोडा गांव के तालाब के पास झाड़ियों में कुछ युवक फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 11 लोगों को पकड़ लिया।

लड़कियों की अश्लील तस्वीरों के जरिए करते थे ठगी

जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया और फर्जी वेबसाइट्स के जरिए खुद को एस्कॉर्ट सर्विस प्रोवाइडर बताते थे। वे लोगों को अश्लील तस्वीरें भेजकर झांसे में लेते और ऑनलाइन पैसे ऐंठ लेते थे। पैसे मिलते ही वे संपर्क तोड़ देते थे। इस तरह यह गिरोह देशभर में करोड़ों की ठगी कर चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं: विनोद पाटीदार, लोकेश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, दीपक पाटीदार, डायालाल पाटीदार, शंकर पाटीदार, प्रवीण पाटीदार, पंकज पाटीदार, मोहित माली और धनपाल डामोर। इसके अलावा, एक नाबालिग को डिटेन किया गया है।

सोशल मीडिया बना अपराध का जरिया

पुलिस के अनुसार आरोपी Lokanto समेत कई साइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके लोगों को जाल में फंसाते थे। फर्जी प्रोफाइल बनाकर, वे ग्राहकों को एस्कॉर्ट सर्विस देने का झांसा देते और उनके साथ ऑनलाइन ठगी करते।

आगे की जांच जारी

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह के और सदस्य या अन्य राज्यों में इनके नेटवर्क जुड़े हुए हैं या नहीं।

दोवड़ा पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे साइबर अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और लोगों को भी सजग रहने की चेतावनी मिली है।

अगर चाहो तो इस पर कोई स्लोगन या सोशल मीडिया पोस्ट भी बना सकता हूँ।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!