बनकोड़ा/विदेश में नौकरी देने के नाम पर एक युवक से 31 लाख 72 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने ठगी करने वाले 7 लोगों के खिलाफ नामजद दोवड़ा थाने में गुरुवार रात को मामला दर्ज कराया है।
बनकोड़ा निवासी दीपक पुत्र विनोद उपाध्याय ब्राइट वे इमिग्रेशन के नाम व शैली से मध्यम वर्ग के लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का कार्य करता है। जिसका सोशल मीडिया पर सुभाष नगर जयपुर निवासी राहुल व अजय से संपर्क हुआ। उनकी कंपनी के माध्यम से लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर वीजा दिलाने का विश्वास दिलाया। इस पर दीपक ने जयपुर स्थित कार्यालय में जाकर मुलाकात की। इसके बाद दीपक को चंडीगढ़ की अभिलक्ष शर्मा व सुभाष नगर जयपुर निवासी रोहित नायर से फोन से संपर्क कराया।
यह खबर भी पढ़ें:- Dungarpur News : बाइक सवारों से मारपीट करने वाले 2 बदमाश आरोपि गिरफ्तार
इन्होंने कनाडा इमीग्रेशन लॉयर में स्वयं की दो कंपनियां के माध्यम से व्यवसाय का संचालन करना बताया। इनकी बातों में आकर दीपक ने चारों लोग सहित अभिलक्ष की पत्नी आकांक्षा शर्मा की जांच पड़ताल की। पता सही पाए जाने पर पीड़ित को विश्वास हो गया। इस पर आरोपियों ने षड्यंत्र पूर्वक मिलीभगत कर पीड़ित के ग्राहकों की वीजा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने 15 लाख नकद देने की बात की। इस पर पीड़ित ने 13 जनवरी 2024 को स्काई सरफेज ट्रेवल्स कृष्णा सुभाष नगर जयपुर में जाकर आरोपी राहुल व अजय को तय राशि दी।
पीड़ित से ग्राहकों को वीजा उपलब्ध कराने के नाम अलग-अलग दिन में 16 लाख 72 हजार रुपए ऑन लाइन ट्रांजेक्शन किए। पीड़ित ने सभी आरोपियों से संपर्क किया लेकिन फोन बंद आया तो जयपुर ऑफिस पहुंचा तो यहां पर ताले नजर आने के बाद धोखाधड़ी का माजरा समझ में आया तो अन्य एजेंटों से इसकी जानकारी जुटाई तो संदीप नाम के युवक ने पीड़ित को वीडियो कॉल कर आरोपी राहुल व अजय को दिखाया और कहा की मेरे रुपए वसूल होने के बाद आपके रुपए लौटा दूंगा कह कर फोन बंद कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें:-
नाबालिग का अपहरण कर रेप का आरोपी को साबला पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवक का अपहरण कर मारपीट करने के 3 आरोपी गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में की थी वारदात