Sagwara News : आंतरी कस्बे में सब्जी का ठेला लगाने वाले युवक का अपहरण और मारपीट करने के आरोप में 3 आरोपियों को वरदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस तीनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
वरदा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया की विपिन (19) पुत्र मोतीलाल डामोर मीणा निवासी आंतरी फला झालरी आंतरी कस्बे में सब्जी का ठेला चलाने का काम करता है। 21 जून को वह सब्जी के ठेले पर था। उसी समय बोलेरो लेकर आए बदमाशो ने उसे जबरन फिल्मी स्टाइल में बोलेरो में डाल दिया। उसका अपहरण गाड़ी में मारपीट की। इसके बाद उसे गेजी घाटे पर छोड़कर भाग गए।
यह खबर भी पढ़ें:- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, युवक से लाखों रुपये हड़पे
मामले में पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अपहरण का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सुरेश उर्फ शैंपू पुत्र जीवा अहारी कलाल घाटा, सुंदर पुत्र शंकर खांट निवासी सांसरपुर फला आमली फला और साहिल उर्फ शैलू पुत्र विशाल खाट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से बोलेरो को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-
Dungarpur News : बाइक सवारों से मारपीट करने वाले 2 बदमाश आरोपि गिरफ्तार
नाबालिग का अपहरण कर रेप का आरोपी को साबला पुलिस ने किया गिरफ्तार