डूंगरपुर। विधानसभा चुनावों में राजस्थान से 3 और मध्यप्रदेश से 1 सीट जितने के बाद भारत आदिवासी पार्टी( बीएपी) ने लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। बीएपी ने राजस्थान के साथ ही गुजरात और मध्यप्रदेश की 12 सीटों पर प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। ये प्रभारी लोकसभा सीटों पर जाकर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करेंगे। इसके बाद पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नाम फाइनल होंगे।
भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया की पार्टी राजस्थान में डूंगरपुर-बांसवाड़ा और उदयपुर लोकसभा सीट के अलावा भी कई जगह से प्रत्याशी उतारेगी। इसके अलावा गुजरात और मध्यप्रदेश की 10 सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने को लेकर पार्टी ने तैयारी कर ली है। बीएपी ने इसके लिए सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
गुजरात के साबरकांठा लोकसभा सीट के लिए बीपीवीएम के राष्ट्रीय संयोजक पोपटलाल खोखरिया, नमोनारायण वरहात, दीपेश परमार, चंदूलाल बरंडा को जिम्मेदारी दी है। वहीं, लोकसभा सीट दाहोद के लिए पूर्व विधायक रामप्रसाद डिंडोर, कांतिलाल रोत, राजू भाई बलवाई, लोकसभा सीट छोटा उदयपुर के लिए रामप्रसाद डिंडोर, राजू भाई बलवाई, मणिलाल गरासिया, लोकसभा सीट भरूच के लिए दिलीप भाई वसावा, कांतिलाल रोत, लोकसभा सीट बारडोली के लिए मिनेश वसावा, कांतिलाल रोत, लोकसभा सीट वलसाड के लिए चोरासी विधायक राजकुमार रोत, सत्यजीत डामोर, लोकसभा सीट दादर नगर हवेली के लिए विधायक राजकुमार रोत, हरिलाल गोदा, लोकसभा सीट नंदुरबार के लिए राजकुमार रोत, जितेंद्र असलकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मध्यप्रदेश के लोकसभा सीट रतलाम के लिए कमलेश्वर डोडियार, थावरचंद डामोर, मांगीलाल ननोमा, हीरालाल दामा, लोकसभा सीट खरगोन के लिए कांतिलाल रोत, जितेंद्र असलकर, राजस्थान में लोकसभा सीट चित्तौड़गढ़ के लिए थावरचंद डामोर, रमेश मईड़ा, लोकसभा सीट उदयपुर के लिए आसपुर विधायक उमेश डामोर, थावरचंद डामोर, अनुतोष रोत, लालशंकर सरपोटा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया की लोकसभा सीटो के लिए प्रभारी उनके क्षेत्र में जाकर जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली के तहत आम सहमति से लोकसभा उम्मीदवार का नाम तय कर राष्ट्रीय कार्यालय में जमा करवाएंगे। इसके बाद नाम फाइनल होगा।