बांसवाड़ा के गढ़ी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दस साल पुरानी सीमेंट चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला 15 जुलाई 2015 का है, जब माही सीमेंट फैक्ट्री, वजवाना से 420 बोरे कोरोमंडल किंग सीमेंट से भरा एक ट्रक चोरी हो गया था। यह ट्रक गुजरात के सूरत की ओर जा रहा था। ट्रक मालिक अशोक कुमार ने गढ़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 28 जून को ट्रक ड्राइवर आंचल सिंह ट्रक लेकर सूरत के लिए रवाना हुआ था, लेकिन ट्रक और सीमेंट दोनों लापता हो गए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया। टीम ने गहन जांच-पड़ताल और लगातार प्रयास के बाद आरोपी आंचल सिंह को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी आंचल सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी से जुड़ी अन्य जानकारियां और इस घटना में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।