बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर अष्टमी पर भक्तों की भीड़
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर बांसवाड़ा जिले के उमराई स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगभग 1 किलोमीटर लंबी रही।
रात 1 बजे से पहुंचे नंगे पांव श्रद्धालु
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष धूलजी पंचाल के अनुसार, श्रद्धालु रात 1 बजे से ही नंगे पांव पैदल चलकर मंदिर पहुंचने लगे। सुबह तक हजारों लोग माता के दर्शन के लिए उमड़ चुके थे।
सुबह 4 बजे खुले पट, हुई मंगला आरती
मंदिर के पट सुबह 4 बजे खोले गए और 5 बजे मंगला आरती के साथ विशेष पूजा-अर्चना हुई। दिनभर मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा।
तलवाड़ा से 651 मीटर चुनरी अर्पित
तलवाड़ा से अनिल जैन परिवार की ओर से 651 मीटर लंबी चुनरी माता को अर्पित की गई। सुबह 11 बजे चांदी की पालकी में शोभायात्रा निकाली जाएगी और शाम 5 बजे हवन की पूर्णाहुति होगी।
व्यवस्थाओं में जुटे युवा
ट्रस्ट समिति और चौदह चोखरा पंचाल समाज के युवाओं ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं की जिम्मेदारी संभाली। भीड़ के बावजूद दर्शन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की गई।