बांसवाड़ा जिले में मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 166 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। इनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी सुधीर जोशी ने जानकारी दी कि जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर मोबाइल की लोकेशन और साइबर ट्रैकिंग से यह सफलता मिली। पुलिस ने अब तक इस मामले में 2 मुकदमे दर्ज किए हैं।
बरामद किए गए सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को पुलिस लाइन में विधिवत सुपुर्द किए गए। मोबाइल लेने पहुंचे लोगों की खुशी देखने लायक रही। पुलिस ने बताया कि 1 लाख से अधिक कीमत के दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
एसपी जोशी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनता में भरोसा कायम करना है और यह संदेश देना है कि पुलिस हर परिस्थिति में आमजन के साथ खड़ी है। उन्होंने अपील की कि मोबाइल या अन्य सामान गुमने पर तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।