चिखली पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को प्रधान शर्मीला ताबियाड की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों ने जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया और अधिकारियों को आड़े हाथ लिया।
बैठक में सदस्यों ने बिजली, पानी, सड़क और पेंशन से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा। सरपंच देंवेंद्र कटारा ने बिजली की अघोषित कटौती के साथ विद्युत लाइन हटाने के लिए दिए गए पत्र भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया। वहीं, सदस्यों ने कई लोगो की पेंशन बंद होने और समय पर नहीं मिलने की शिकायत करते हुए उनके समाधान की मांग की।
सदस्यों ने चीख़ली सीएचसी में साफ-सफाई, ऑपरेटर प्रसव के बाद पैसा लेने की शिकायत पर कार्रवाई की मांग की। सरपंच देवेंद्र डामोर, दिनेश ताबियाड, पसस राजेंद्र बामणिया, सुरेश भमात ने डामर सड़कों के घटिया निर्माण पर रोष जताया। वहीं, गुणवत्तायुक्त सड़कों के निर्माण की मांग रखी।
डेढ़ साल से पत्नी के बदले पति पहुंच रहा आंगनवाड़ी केंद्र
सरपंच देवेंद्र डामोर ने बताया कि भचड़िया खास आंगनवाड़ी केंद्र पर डेढ़ साल से कार्यकर्ता की जगह पर उसका पति जा रहा है। विभाग उसका वेतन बना रहा है। जबकि ग्राम पंचायत की ओर से उपस्थिति सत्यापन नहीं की जा रही है। सरपंच मामले में जांच करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पंचायत समिति के सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक में विकास अधिकारी रितेश जैन, तहसीलदार सुंदरलाल कटारा, अतिरिक्त विकास अधिकारी जयेश पाटीदार सहित सभी पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।