डूंगरपुर/कोतवाली थाना क्षेत्र के जय हिंद नगर कॉलोनी में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। कॉलोनी की गली नंबर 4 में रहने वाली संगीता शाह, पत्नी जगदीश शाह, घर के बाहर टहल रही थीं। इस दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उन्हें पीछे से धक्का देकर गिरा दिया और उनका पर्स छीनकर फरार हो गए।
पर्स में ये सामान था
पीड़िता के अनुसार, पर्स में आधार कार्ड, 15 हजार रुपए की कीमत का मोबाइल और 2 हजार रुपए नकद थे। वारदात के बाद बदमाश तेज रफ्तार में स्कूटी लेकर भाग निकले।
महिला ने की शिकायत दर्ज
संगीता शाह तुरंत कोतवाली थाने पहुंचीं और घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने वारदात की जांच के लिए शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि कैमरों की मदद से बदमाशों का सुराग जल्द ही मिल सकता है।