डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र के चितरेटी बस स्टैंड पर बाइक की टक्कर से घायल महिला की दो दिन बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद के शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार पांतली निवासी कंकू पत्नी वीरमल परमार 15 अक्टूबर को अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल दामडी गई थी। इसके बाद कंकू वापस अपने घर जाने के लिए निकली थी। वह चितरेटी बस स्टैंड के पास सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान पूनाली की तरफ से एक तेज रफ्तार बाइक आई। बाइक ने कंकू को टक्कर मार दी। हादसे में कंकू गंभीर घायल हो गई।
उसे घायल हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। वहीं, मंगलवार को इलाज के दौरान कंकू की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।