सागवाड़ा थाना क्षेत्र के हानेला गांव में चाकू से हमले में घायल युवती ने उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। इस पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया, लेकिन देर शाम को परिजन सागवाड़ा थाने के सामने इकट्ठे हो गए। लोगों ने आक्रोश जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बैठ गए।
सागवाड़ा थाना क्षेत्र के हानेला निवासी अंजना (22) पत्नी पप्पू परमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि 2 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे वह और उसकी ननद अनिता दोनों घर पर थे। सास और ससुर के बीमार होने से इलाज के लिए उदयपुर गए थे। इस दौरान हितेश पुत्र जगजी रोत निवासी वरदा उनके घर आया। हितेष और उसकी ननद अनिता के रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही थी। हितेष ने घर आकर ननद अनिता को साथ चलने के लिए कहा। ननद अनिता ने माता पिता के घर पर नहीं होने से साथ चलने से मना कर दिया। इससे हितेश आक्रोशित हो गया और अनिता को मारने के लिए दौड़ा, जिस पर अनिता दोडकर घर में चली गई।
हितेष भी भागते हुए उसके पीछे गया। घर में जाकर हितेश ने उसकी ननद अनिता को चाकू मार दी। चाकू ननद अनिता के हाथ के कंधे के नीचे लगी। इसके चिल्लाने पर वह दौड़कर गई। ननद के चाकू घुसी थी और नीचे गिर गई थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए उदयपुर ले गए। इलाज के दौरान ननद अनिता की मौत हो गई। इस पर सागवाड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची। मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं, अनिता की मौत से आक्रोशित परिजन बुधवार रात को सागवाड़ा थाने के सामने इकट्ठे हो गए। आक्रोशित लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर बैठ गए है।