नहीं हुई है नियमानुसार दस फीट चैड़ी, विकट मोड़ सीधे नहीं होने से दुर्घटनाएं होने की संभवना
सागवाड़ा/ओबरी तहसील मुख्यालय को सागवाडा़ उपखण्ड़ मुख्यालय से जोडने वाली ओबरी-गामड़ा वाया पिपलागुंज लगभग 9.130 किलोमीटर लंबी व करीब मीटर चैड़ी सड़क के निर्माण का समय समाप्ति के बाद भी पूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बता दें कि उक्त निर्माण कार्य सितंबर 2023 से प्रारंभ होकर 1 अफैल 2024 में समाप्त हो जाना था। लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण उक्त सड़क का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है।
जिससे गुजरने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्य शुरू करने के बाद गिट्टी डालने के बाद सड़क पर कोई कार्य नहीं किया गया है। इधर, नौ किलोमीटर सड़क में काफी विकट मोड़ है, जो अभी तक विभाग द्वारा सही नहीं किया गया। जिससे भविष्य में दुर्घटनाएं होने की संभवना है। कही-कही तो सड़क का नियमानुसार चैड़ीकरण भी नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली इस सड़क के कार्यस्थल पर सड़क के किनारे लगे शिलापट्ट के अनुसार सड़क निर्माण कार्य की राशि 490.95 लाख रूपए है। वहीं पांच वर्षीय रखरखाव के लिए 28.17 लाख रूपए की राशि निर्धारित है। ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। इस सड़क में एक ब्रिज का भी निर्माण किया जाना है। सूचना पट्ट के अनुसार उक्त ब्रिज की लम्बाई 100 मीटर है जबकि स्वीकृत राशि 445.35 लाख रुपए एवं कार्यादेश राशी 419.65 लाख रूपए है। वहीं पांच वर्षीय सामान्य अनुरक्षण के लिए 25.70 लाख रुपए की राशि निर्धारित है।
निर्माण कार्य की अवधि बोर्ड के मुताबिक समाप्त हो चुका है। लेकिन वास्तविकता कुछ अलग ही है। ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के पीछे संबंधित विभागीय अधिकारियों का भी साथ है। लोगों ने जिला प्रशासन से अधूरी पक्की सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र में इस प्रकार समय पूर्ण होने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधूरा रहने का यह कोई पहला मामला नहीं है।
सड़क को लेकर विधायक ने दिए थे दिशा–निर्देष
इस संबंध में दो माह पहले ओबरी मंडल अध्यक्ष नटवरलाल पटेल के नेतृत्व में भाजपा नेता भोपाल सिंह पंवार, पूर्व सरपंच शंकरलाल रोत, अरविंद पुरोहित, नारायण लाल बामणिया, भैरव सिंह, राजेश सेवक, सुखलाल भगोरा, राजू डेंडोर, कांतिलाल हरिजन सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विधायक से भेंट कर सड़क की नियमापुसार चैडाई व अन्य मापदण्ड रखने, पुलिए को पाडलिया गांव से लोडेश्वर नहर तक सीधा लेने, मार्ग में आ रहे मोड़ को कम करने तथा पेड़ों की छटाई सही करने को लेकर भेंट की थी। जिस पर विधायक शंकरलाल डेचा ने सागवाड़ा सहायक अभियन्ता रमेश पाटीदार को फोन पर आवश्यक दिशा-निर्देष देते हुए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा था।
