ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
सागवाड़ा। डूंगरपुर से सागवाड़ा आ रही एक महिला के गले से सोने की चैन गुम हो गई।
जानकारी के अनुसार भगवती देवी पत्नी नटवरलाल बारोट निवासी हडमाला 23 जून को अपने रिश्तेदार के वहाँ डूंगरपुर गयी हुई थी जहां से करीब 1.30 बजे डूंगरपुर से बाँसवाडा वाली बस में बैठी और करीब 2.45 बजे सागवाडा उतरी।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय
बस में सफर के दौरान उसके गले से चैन कहीं पर गायब हो गई जिसकी काफी तलाश करने पर भी कहीं पर नही मिली। महिला ने पुलिस को चैन गुम होने की रिपोर्ट भी दी।