सागवाड़ा। निकटवर्ती सेलोता गांव के एक महिला के घर के अंदर गेंहू के ड्रम में रखे चांदी के जेवर चोरी हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार हजना पत्नी स्व. सोमा डामोर निवासी सेलोता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके घर के अन्दर एक गेहू का ड्रम रखा है जिसमे चांदी के 4 गजरे वनज करीब 80 ग्राम एवं गले की चांदी की हांकली वनज करीब 19 तोला गेहू के अन्दर छुपा कर रखे थे।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
22 जून को दोपहर करीब 12 बजे देखा तो चांदी के जेवर वहा नहीं मिले। मेरे गजरे व चांदी की हाकली अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की।
ये वीडियो भी देखे