Home Education नौकरी कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, भरे जाएंगे 2730 पद
Government Job 2023 : कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बंपर पद पर भर्ती निकली है. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं, जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई.
कौन है आवेदन के लिए पात्र
आरएसएमएसएसबी के इन पद पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर की डिग्री ली हो. इसके साथ ही इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए आयु सीमा 21 से 39 वर्ष तय की गई है.
इन पद पर चयनित होने के लिए कैंडिडेट्स को कई चरण की परीक्षा देनी होगी. पहले लिखित परीक्षा होगी जिसका आयोजन जुलाई 2023 के महीने में किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क कितना है
इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये देने होंगे. वहीं बीसी/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को शुल्क के रूप में 350 रुपये देने होंगे. और एससी/एसटी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इन वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो या आवेदन करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in
वैकेंसी विवरण
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर के इन पद का विवरण इस प्रकार है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2730 पद भरे जाएंगे. इनमें से 2415 पद नॉन शेड्यूल्ड एरिया के हैं और 315 पद शेड्यूल्ड एरिया के हैं.
- Income Tax Department : इनकम टैक्स लगा रहा हैं 10 हजार रुपये की पेनल्टी, चेक करें अपना नाम
- Age wise Height and Weight Chart : देखें परफेक्ट बॉडी के लिए ये सिंपल चार्ट उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन?
- Voter Card Update पर बड़ी खबर ! अगर वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं है तो क्या वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा?