धोलागढ़ में 45 दिवसीय श्रावण कुंभ महोत्सव की भव्य तैयारियाँ जोरों पर​

सागवाड़ा। धोलागढ़ धाम में आगामी 10 जुलाई से प्रारंभ होने वाले 45 दिवसीय दिव्य भव्य श्रावण कुंभ महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020 में स्थगित हुआ यह बहुप्रतीक्षित आयोजन इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पुनः आयोजित किया जा रहा है।​

इस महोत्सव में अतिरुद्र महायज्ञ, सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं 51 लाख पार्थिवेश्वर पूजन सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। साथ ही, देशभर के संत-महात्माओं एवं कथा वाचकों द्वारा शिव महापुराण, रामकथा, भागवत कथा एवं गौ कृपा कथा का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सरस्वती दीदी, कमलेश भाई शास्त्री, महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी एवं गोपालाचार्य स्वामी जगदीश गोपालानंद सरस्वती प्रमुख हैं।​

रुद्र वाहिनी संघ के मुकेश भोई ने बताया कि महोत्सव में देश की जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर जाकर अघोर पशुपति पीठ के पीठाधीश्वर महंत योगी प्रकाशनाथ महाराज एवं भर्तृहरि गुफा के पीरजी योगी रामनाथ महाराज द्वारा यज्ञ में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर गोपाल मीणा भानौर एवं धीरेंद्र सिंह भाटी मोही राजसमंद भी उपस्थित रहे।​

महोत्सव की तैयारियाँ विगत एक वर्ष से योगी प्रकाशनाथ महाराज के पावन सानिध्य में चल रही हैं, जिसका उद्देश्य सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!