सागवाड़ा । भारत विकास परिषद शाखा सरोदा के तत्वावधान में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम कमलाबेन सभागार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामलिया में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम परिषद के दक्षिण प्रांत उदयपुर के अध्यक्ष गिरीश पानेरी के मुख्य आतिथ्य, समाज सेवी देवेंग दादा की अध्यक्षता, परिषद के अध्यक्ष विद्या शंकर पाठक, भरतशुक्ला, पवन सेवक, पवन कोठारी, राजेंद्र पंचाल, देवीलाल पण्डया, रमणलाल पण्ड्या, जगदीश वैष्णव, कांतिलाल व्यास, लालसिंह अहाडा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता देवराम मेहता थे।
कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्वलन से वंदे मातरम गीत राष्ट्र गीत एवं मां भारती की वंदना से हुआ। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विद्या शंकर पाठक ने अतिथियों का शब्दो से स्वागत करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्रीय धरोहर है, राष्ट्र निर्माता हैं इनका सम्मान समय समय परकिया जाना चाहिए।साथ ही इस उत्प्रेरक सम्मान में छात्रवंदन गुरु अभिनन्दन कार्यक्रम में 11 प्रतिभाशाली भैया बहनों का व50 गुरुजनों का श्रेष्ठ उत्कृष्ट उपलब्धियां पर अभिनंदन वंदन, अर्चन उपरणाओढा कर, प्रशस्ति पत्र व पेड़ ,पेन व फोल्डर देकर किया। कार्य क्रम के मुख्य वक्ता देवराम मेहता ने विविध दृष्टांतों के माध्यम से व रामायण की चौपाई सुनु जननी सोई, बडभागी ..के भारतीय सनातन संस्कृति की ओर अभिप्रेरित किया, संस्कार प्रकल्पों के माध्यम से बालकों सुसंस्कारो का बिजा रोपण किया जा सकता है।
मुख्य अतिथि गिरीश पानेरी ने सेवा संस्कार, संपर्क पर विवेचना प्रस्तुत की। परिषद की वार्षिक कार्य योजना गिरीश पानेरी, लाल सिंह अहाडा विद्या शंकर पाठक, प्रधानाचार्य पवन सेवक,जगदीश वैष्णव भरतशुक्ला व राजेंद्र पंचाल व पवन कोठारी के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम के दौरान जगदीश वैष्णव, जिला अध्यक्ष लालसिंह अहाडा ने विचार व प्रति वेदन कांतिलाल व्यास ने प्रस्तुत किया। इस दौरान सदाशिव भट्ट ,शिवराम पाटीदार, डायालाल पाटीदार, भरत पंण्ड्या, सरपंच, हिमांशु उपाध्याय, राजेंद्र पंचाल, हेमेंद्र लोहार, भगवान लाल पटेल, कपिल भट्ट, राजेश सहित कई लोग मौजूद रहे। विद्यालय केआचार्य व दीदीयां उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष उपाध्याय ने किया व आभार पवन कोठारी ने ज्ञापित किया। समापन राष्ट्र गान से हुआ।