सागवाड़ा| नगर के मुस्लिम सुन्नी जमात, एकता सेवा संस्थान और दारुलउलूम गुलशने मुस्तफा स्कूल की ओर से पक्षियों के दाना- पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे लगाए। नगर के घाचीवाडा, वडली बस स्टैंड, मस्जिद चौक व मसानिया तालाब के पास पक्षियों के लिए कई जगह परिंडे बांधे और दाना पानी की जिम्मेदारी सौंपी। वर्तमान में 40 से 43 डिग्री तापमान को देखते हुए एकता सेवा संस्थान के शेख़ राजूभाई बर्तन वाला और उनके साथियों ने भीषण गर्मी में बेजुबान परिंदों को राहत देने के लिए मिट्टी के परिंडों की व्यवस्था की है।
जिसे शिक्षक शाकीर बेग, सुन्नी जमात सचिव इकबाल लखारा, शेख जमाउत के तारीक शेख, हाजी अयूब घांची, तालीम कमेटी के हबीब शेख, इनायत शाह, मोहम्मद शाह, असलम शाह और एकता सेवा संस्थान के संस्थापक शेख राजु भाई के सानिध्य में परिंडे बांधकर उसमें दाना पानी की व्यवस्था की। नगर में करीब 5 हजार परिंडे पक्षियों के लिए बांधे जा रहे हैं। अभियान आगामी दिनों में जारी रहेगा।