डूंगरपुर। (संतोष व्यास) जिले के चौरासी थाना क्षेत्र अंतर्गत भींण्डा फला माताबुचिया निवासी एक युवती ने बुधवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
चौरासी थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के पिता देवशंकर कटारा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी कविता कटारा ने बुधवार को दिन में करीब 10:00 बजे के आसपास विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों ने चौरासी थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।