Hair Growth Serum : बालों को करना चाहती हैं घुटनों तक लंबा तो प्याज से बना लीजिए सीरम

Hair Growth Serum : प्याज को बालों की देखरेख में अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. बालों को लंबा बनाने से लेकर बालों को घना और मुलायम बनाने में भी प्याज (Onion) का असर देखने को मिलता है. बालों की बात करें तो एक नहीं बल्कि बालों से जुड़ी बहुत सी दिक्कते हैं जिनसे अक्सर ही दोचार होना पड़ता है. महिलाओं को खासतौर से झड़ते बाल, दोमुंहे बाल, सफेद बाल, रूखे-सूखे बाल और जरूरत से ज्यादा चिपचिपे बालों की दिक्कत हो जाती है. ऐसे में प्याज का सीरम (Onion Serum) बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. बालों को बढ़ाने में प्याज का सीरम खासतौर से फायदेमंद होता है और तेजी से असर दिखाता है.

बाल बढ़ाने के लिए प्याज का सीरम | Onion Serum For Hair Growth
प्याज का सीरम बनाने के लिए आपको 3 चीजों की जरूरत होगी. 1 मध्यम आकार का प्याज, एक बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल (Castor Oil) और 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल ले लें. सबसे पहले प्याज को छोटे टुकड़ों में काट लें. इसे ब्लेंडर में डालें और पीसकर प्यूरी बना लें. इसके बाद आपको प्याज की प्यूरी को किसी कपड़े से छानकर या निचौड़कर भरपूर रस निकालना है.

अब एक छोटा बर्तन लें और इसमें नारियल का तेल (Coconut Oil), प्याज का रस और कैस्टर ऑयल मिला लें. आप चाहें तो सुगंध के लिए एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे भी डाल सकते हैं. इस मिश्रण को किसी शीशी में भरकर रखें. बस तैयार है आपका होममेड सीरम. इस प्याज के सीरम को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाया जा सकता है. यह सीरम बालों को बढ़ाने और स्वस्थ्य बनाने में मदद करता है.

ये वीडियो भी देखे

यह भी पढ़े : Aloe Vera for Hair : बालों में एलोवेरा लगाते हैं तो पहले जान लें इसे सूखे बालों में लगाएं या गीले

इस तरीके से भी लगा सकते हैं प्याज
बालों पर प्याज लगाने के और भी कई तरीके हैं लेकिन सबसे आसान तरीका है प्याज का रस लगाना. प्याज का रस (Onion Juice) लगाने के लिए प्याज को घिसकर या पीसकर निचौड़ लें और कटोरी में रस निकाल लें. इस रस को उंगलियों से या फिर रूई की मदद से बालों की जड़ों में मलें और सिरों पर भी लगा लें. कम से कम बालों पर 15 से 20 मिनट तक इस रस को लगाए रखने के बाद बालों को पानी से धोकर साफ कर लें. हर दूसरे-तीसरे दिन बालों पर प्याज का रस लगाना फायदेमंद साबित होता है.

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi