डूंगरपुर/पुलिस महानिदेशक ने उत्कृष्ठ और अति उत्कृष्ठ सेवा पदक के नामों की घोषणा की है। डूंगरपुर के साइबर थाने के हेड कॉन्स्टेबल नवीनचंद्र को भी उत्कृष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। साइबर ठगों के साथ ही कई गिरोह को पकड़ने पर उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा।
पुलिस महानिदेशक राजस्थान उमेश मिश्रा की ओर से उत्कृष्ठ और अति उत्कृष्ट सेवा पदक के नामों की घोषणा की गई। सालभर में बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मियों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा। अति उत्कृष्ठ सेवा पदक के लिए 136 और उत्कृष्ठ सेवा पदक के लिए 256 पुलिसकर्मियों के नाम घोषित किए गए है। इसमें उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए डूंगरपुर जिले के साइबर थाना के हेड कॉन्स्टेबल नवीनचंद्र डामोर का नाम भी शामिल है। नवीनचंद्र साइबर थाने में तैनात है। उन्होंने साइबर ठगी के मामले में कई गिरोह का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई।
वहीं, 1 साल में 100 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की। इससे बिजली निगम को 85 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। इसके अलावा बनकोडा के बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर लूटपाट की घटना में भी आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
वहीं, वांछित इनामी अपराधियों की धरपकड़ में भी बड़ी भूमिका निभाई। इस पर पुलिस महानिदेशक की ओर से अब उत्कृष्ठ सेवा पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले भी नवीनचंद्र को बेहतरीन कार्य के लिए डीजीपी डिस्क और उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया जा चुका है।