आसपुर में साधारण सभा की बैठक, विधायक ने योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली, लोगों की समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

आसपुर पंचायत समिति में शुक्रवार को साधारण सभा विधायक उमेश मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सहायक कृषि अधिकारी पवन कुमार ने कृषि विभाग द्वारा किसानों को केंद्र द्वारा दी जा रहीं योजनाओं के बारे में बताया। पंचायत समिति सदस्य मुकेश प्रजापत ने बताया की गड़ा नाथजी में सीएचओ बैठता नहीं है और गंदी बेड शीट पर मरीजों को सुलाया जाता है। रामगढ़ सीएचसी 10 बजे तक खुलता नही है और दोपहर 2 बजे बंद हो जाता है। आसपुर सीएचसी में कई वर्षों से बंद पड़ी सीबीसी मशीन को चालू करवाने की भी मांग की। जिसके बाद बीसीएमओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पूंजपुर के गौरव मीणा ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे नहीं आ रहे हैं। फिर भी पोषाहार उठ रहा है। सभी आंगनबाड़ियों पर एक्सपायरी दवाइयां दी जा रही है। माताओं को पाबंद किया जाए की बच्चे सेंटर पर आने के बाद ही पोषाहार दिया जाया। बच्चे के नहीं आने के बाद भी फर्जी हाजिरी भरी जा रही है। पोषाहार आता है और चला जाता है। कोई जांच नहीं की गई। नेपाल पूरा स्कूल में आज तक स्टाफ नहीं है।

विधायक ने सिंचाई विभाग से कहा की टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। खुदारदा में खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा हैं। अनिल गुप्ता ने कहा कि गोल, खेड़ा, आसपुर, कतिसौर में टंकी बना दी गई है और पाइप लाइन नहीं बिछाई जा रही है। उन्होंने जल मिशन योजना में घटिया निर्माण के आरोप लगाए।

साधारण सभा में जनप्रतिनिधियों के साथ आए अन्य लोग जो सदन में बैठे थे। उनको सदन से बाहर बैठने का आग्रह किया। जिस पर सभी बाहर निकल गए। इस अवसर पर बीडीओ वाल सिंह राणा, प्रधान केशर मीणा, बीसीएमओ नागेंद्र सिंह सिसोदिया, अनिल गुप्ता, शंकर पाटीदार, संदीप सुथार, भगवत सिंह शक्तावत, एईन महर्षि व्यास, मंजू, कमलेश मीणा, धनराज ननोमा, ईश्वर पाटीदार, महिपाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!