बनकोड़ा गांव में 3 दिन सूने पड़े मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर घर के दरवाजे तोड़कर लाखों के सोने, चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए का कैश चोरी कर ले गए। वारदात के बाद लोगो ने आक्रोश जताया है। वहीं, पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार बनकोडा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र नाथू सिंह चौहान पिछले 3 दिनों से किसी काम से उदयपुर गए थे। घर पर कोई नहीं होने से सुना था। इस दौरान चोरों ने घर को निशाना बनाया। सोमवार देर शाम के समय पड़ोसी ने नरेंद्र सिंह के घर के पीछे की तरफ के दरवाजे को खुला देखा तो चौंक गए। घर जाकर देखा तो ताले टूटे पड़े थे। घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। जिस पर पड़ोसी ने नरेंद्र सिंह के परिवार को सूचना दी। जिस पर देर रात को परिवार उदयपुर से वापस अपने घर पहुंचा। घर में चोरी देखकर परिवार के होश उड़ गए।
चोर घर के अलमारियां तोड़कर करीब 10 तोला के सोने के आभूषण, चांदी के जेवरात के अलावा 20 हजार रुपए का कैश और 1 एलईडी टीवी चोरी कर ले गए। वारदात के बाद लोग गांव में इकट्ठे हो गए। वहीं, सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। लोगों ने वारदात को लेकर आक्रोश जताया है। फिलहाल पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।