सागवाड़ा। निकट्वर्ती वरसिंगपुर के पांच राजस्व गांवों के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी श्रवणसिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर वरसिंगपुर ग्राम पंचायत को सागवाड़ा तहसील में बनाए रखने की मांग की है।
भारतीय किसान संघ अध्यक्ष नाथजी पाटीदार, सरपंच जितेंद्र खराड़ी, उप सरपंच मनोज त्रिवेदी ने दिये ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत वरसिंगपुर को उप तहसील सरोदा में जोड़ दिया है जबकि ग्राम वरसिंगपुर, वड़लिया, नवाघरा, माविता घाटा और माविता के ग्रामीण सागवाड़ा में ही बना रहना चाहते हैं। वरसिंगपुर ग्राम पंचायत का 80 फीसदी भाग शहरी सीमा से सटा हुआ है।
वरसिंगपुर की पंचायत समिति सागवाड़ा है जो मात्र तीन किमी की दूरी पर है। ऐसे में अनावश्यक ग्रामीणों को उप तहसील सरोदा जाना मुश्किल होगा। ग्रामीणों ने भीखा भाई नहर का पानी तेजोर तालाब और हागेली तालाब में छोडऩे की मांग भी रखी। इस अवसर पर दिनेश सेवक, रतनजी पाटीदार, गजेश पाटीदार, मोगजी पाटीदार, हेंगजी पाटीदार, उमियाशंकर सेवक, ईश्वरलाल डिण्डोर, हीरालाल डिंडोर, मोगजी पाटीदार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।