सागवाडा। क्षेत्र की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली मोरन नदी की सफ़ाई को लेकर खडगदा गांव में शुरू हुई रामकथा के तीसरे दिन सोमवार को परमात्मा के अस्तित्व पर चर्चा की गई। वागड़ में समरसता को लेकर जाति पाती की करो विदाई वागड़वासी भाई भाई की गूंज रही।
रामकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष ईश्वर भट्ट ने बताया कि 4 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे लेकर रामकथा आयोजन समिति की ओर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा के सानिध्य में रामकथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री और चंद्रेश व्यास ने मुख्यमंत्री को रामकथा का निमंत्रण सौंपा था। सामाजिक समरसता के वाहक रामकथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री ने कथा के तीसरे दिन कहा कि जीवन में स्पष्टा ज़रूरी है।
जैसे है वैसा जीवन जीना भी ज़रूरी है। सनातन का मतलब समानता है।आज दूसरों की पीड़ा समझने की आवश्यकता है। परमात्मा की भक्ति में दिखावा नही करना है। गुरूर तब तक है जबतक जीवन में गुरु नही होता। गुरु ही बताएगा जीवन में गुरूर करने जैसा कुछ नही। जिसके जीवन में गुरु नही उसका जीवन निरर्थक है। जन्म तो सब को मिलता है लेकिन उसे सार्थक करना पड़ता है। कमलेश भाई ने कहा कि जो संचय हो रहा है उसके तो तुम रखवाले हो और जो दान कर दिया उसके मालिक हो। दान के लिए क्षमता के साथ श्रद्धा भी आवश्यक है।
साहस वही व्यक्ति कर सकता जिसमें कोई स्वार्थ न हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डूंगरपुर के पूर्व सभापति केके गुप्ता ने कहा कि कमलेश भाई शास्त्री ने जो तप किया है उसका कोई मोल नहीं है। जल के बारे कोई नही सोचता और यहां व्यास पीठ के माध्यम से नदी काम हो रहा है। ये काम पूरे देश के लिये मिसाल है। बेणेश्वरघाम के पीठाधीश महंत अच्युतानंद महाराज ने कहा कि वागड की मोरन में एक कमल खिला है। कमल से ही लक्ष्मी आती हैं। मोरन नदी पर जो काम हुआ है वो ऐतिहासिक है। खडगदा पावन धरा है जिसकी सुगंध हर कहीं फैल रही हैं।
इस धरती ने संत और महंतों का आशीर्वाद है। इस धरती पर जो भी संकल्प लिये जायेगा वो शिव संकल्प है । कथा तीसरे दिन पद्मश्री मूलचंद लोढा, संघ के प्रांत प्रचारक मूरलीजी, जिला प्रचारक निखिलजी, भाजपा ज़िलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, गायत्री परिवार के भूपेन्द्र पंड्या, पूर्व उप प्रधान मानशंकर पाटीदार, डायालाल पाटीदार, सुरेश फलोजिया, प्रदीप सिंह चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।