Hero Splendor EV : जल्द लांच होगा हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक, पेट्रोल खर्च बचेगा.

Hero Splendor EV : भारत में पेट्रोल की कीमत बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी है और बीते 2 साल में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च की है. हालांकि, हीरो स्प्लेंडर प्लस निर्विवाद रूप से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल है, जिसे हर महीने लाखों लोग खरीदते हैं. अब स्प्लेंडर में इलेक्ट्रिक किट लगाकर इसे पूरी तरह इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली किट भी आ गई है. जो लोग हीरो स्प्लेंडर में लगने वाले पेट्रोल का खर्च बचाना चाहते हैं, उनके लिए विकल्प है कि वह अपनी फेवरेट बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर खर्च कम कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिली हुई है.

कैसा होगा लुक
स्‍प्लेंडर के लुक को बिल्कुल नहीं बदला जाएगा. इसमें वैसे ही अलॉय और फेंडर्स होंगे जो अभी आ रहे हैं. टंकी के डिजाइन को थोड़ा बदला जा सकता है क्योंकि इस जगह पर इलेक्ट्रिक फिटिंग्स के साथ बैटरी पैक एक्सटेंड होगा. सीट, टेल लाइट और फ्रंटर लाइट वैसी ही रहेगी. डिस्पले बदल कर एलसीडी किया जाएगा. साथ ही इसमें कुछ फीचर्स जैसे मोबाइल चार्जिंग, जीपीएस, स्पीड सेंसर्स आदि जोड़े जाएंगे.

रेंज होगी USP
फिलहाल बेची जा रही स्पलेंडर की सबसे बड़ी यूएसपी उसका माइलेज है और ऐसा ही इलेक्ट्रिक के साथ भी होगा. सूत्रों के अनुसार कंपनी इसकी रेंज पर खास काम कर रही है और ये 250 से 300 किमी. के बीच हो सकती है. फिलहाल इतनी रेंज के साथ बजट में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल मार्केट में अवेलेबल नहीं है. यदि ऐसा होता है तो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बाजार पर भी स्पलेंडर का कब्जा होगा.

कीमत भी कम
हालांकि कंपनी ने फिलहाल कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये 90 हजार से 1.1 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस कीमत में फिलहाल कम ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मौजूद है. ये मोटरसाइकिल फास्ट और नॉर्मल दोनों तरह के चार्जिंग ऑप्‍शंस के साथ अवेलेबल होगी.

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!