डूंगरपुर/सदर थाने में एक युवक ने ठगी का केस दर्ज करवाया है। कुवैत में नौकरी का झांसा देकर उसके साथ 3 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई। आरोपियों ने कुवैत में नौकरी देना तो दूर फंसाने की धमकी देकर भी रुपए ऐंठ लिए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस के अनुसार कुलदीप दर्जी पुत्र जयंतीलाल दर्जी निवासी खेड़ा कच्छवासा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुलदीप ने रिपोर्ट में बताया की उसने ऑनलाइन फेसबुक पर मिले नंबर से संपर्क किया और नौकरी की बात कही। जिस पर आरोपी अंजन कुमार सोनी पुत्र मनु भाई सोनी निवासी खांदू कॉलोनी बांसवाड़ा ने कुवैत में नौकरी दिलाने की बात बताई। आरोपी डूंगरपुर उसके घर आया।
आरोपी ने कुवैत जाने के लिए वीजा मंगवाने के लिए 1 लाख 40 हजार रुपए का खर्च बताया। जिस पर वह उसके झांसे में आ गया और 20 हजार रुपए गूगल पे से ट्रांसफर किए। आरोपी उससे पासपोर्ट की कॉपी ले गया। इसके बाद आरोपी ने 50 हजार रुपए और मांगे, जिस पर उसने गूगल पे कर दिया। इसके बाद 20 हजार चेक से भुगतान किया। वीजा लेकर आने पर 50 हजार रुपए फिर से दिए। पीड़ित ने बताया की उसने ब्याज पर रुपए लाकर नौकरी के लिए आरोपी को दिए। आरोपी ने मेडिकल, टिकट वीजा प्रिंट के खर्चे के नाम पर 50 हजार रुपए फिर से मांगे। जिस पर मुश्किल से पैसा इकट्ठा कर दिया।इसके बाद 28 दिसंबर 2022 को कुवैत गया।
आरोपी ने उसे बताया था की एयरपोर्ट पर जाते ही कंपनी का आदमी उसे लेने के लिए आएगा। लेकिन सुबह 6 से शाम 6 बजे तक कोई नहीं आया। इसके बाद एक आदमी आया और उसे फ्लेट पर ले गया। लेकिन उसे कुवैत में कोई काम नहीं दिलाया। ट्रेनिंग और लाइसेंस के लिए भी पिता से रुपए मंगवाकर लाइसेंस बनवाया। बावजूद उसे कहीं नौकरी नहीं दिलाई।
इसके बाद आरोपी ने उसे फंसाने की धमकी देकर 500 दीनार (1.50 लाख) रुपए लाने के बाद वापस इंडिया भेजने की बात कही। घर पर पिता और परिवार के लोगो ने जैसे-तैसे कर पैसा इकट्ठा कर दिया। इसके बाद वह वापस इंडिया आया। आरोपी ने उसे कुवैत में नौकरी का झांसा देकर उसके साथ 3 लाख 50 रुपए की ठगी की वारदात की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।