डूंगरपुर-आसपुर मार्ग पर मनपुर घाटी में बुधवार को सड़क हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। ड्राइवर पिकअप लेकर डूंगरपुर से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने उसकी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि खेड़ा कच्छवासा निवासी पिकअप का ड्राइवर कांति अहारी (24) की ओर का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे कांति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में भेजा।
पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रेलर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है।