आग से घर और टेंट का सामान जला, शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा, पीड़ित को 12 लाख रुपए का नुकसान



डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के घुघरा गांव में रविवार रात के समय शॉर्ट सर्किट के चलते एक मकान और मकान में रखे टेंट हाउस के सामान में आग लग गई। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक टेंट हाउस की सामग्री और घर में कैश और जेवर समेत लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

घुघरा गांव निवासी नटवरदास पुत्र शोभाराम वैष्णव टेंट हाउस का काम करता है। टेंट की सामग्री घर के एक हिस्से में ही रखता था। रविवार रात नटवरदास पत्नी और दोनों बच्चों सहित अपने नए निर्माणाधीन मकान पर गया था। वहीं, घर पर कोई नहीं था। रात 9 बजे घर से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना नटवरदास को दी। नटवरदास मौके पर पहुंचा और घर का दरवाजा खोला तो अंदर आग की लपटे उठ रही थी।

ग्रामीणों ने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर में रखा करीब 3 लाख का टेंट का सामान, 5 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवर, 55 हजार कैश सहित फ्रिज, टीवी, कपड़े, बिस्तर और अनाज जलकर राख हो गए। पीड़ित नटवर दास ने बताया कि आग से उसे करीब 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!
error: Content Copy is protected !!